Logo
Header
img

नेपाल में पांच लाख से अधिक वेबसाइट्स प्रतिबंधित

काठमांडू, 03 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल सरकार ने पांच लाख से अधिक वेबसाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें अधिकतर सरकारी विभाग में बिना सूचीकृत डेटिंग, ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन जुआ और पॉर्न साइट्स शामिल हैं। इन साइट्स को बंद करने की जानकारी नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ने दी है। प्राधिकरण के निदेशक विजय कुमार राय ने बताया कि देश के कानून और सरकार के आवश्यक दिशा-निर्देश के विपरीत चल रही इन वेबसाइट्स को बंद कर दिया गया है। इनमें सबसे अधिक अश्लील सामग्री दिखाने वाली पॉर्न साइट शामिल हैं। इनकी संख्या पचास हजार से अधिक है। उन्होंने बताया कि नेपाल राष्ट्र बैंक तथा केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो की सिफारिश पर करीब एक लाख से अधिक ऑनलाइन जुआ खिलानी वाली वेबसाइट्स को बंद किया गया है। इनमें पबजी गेम सहित चीन से संचालित वेबसाइट सबसे अधिक हैं। इसके अलावा नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण ने 100 से अधिक न्यूज पोर्टल को नेपाल प्रेस काउंसिल की सिफारिश पर बंद कर दिया है।
Top