Logo
Header
img

नालासोपारा - दो शातिर चोर गिरफ्तार

मुंबई,02जनवरी(हि. स.)। आरपीएफ ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है। नालासोपारा स्टेशन की निगरानी के दौरान रंगे हाथ 57 वर्षीय दशरथ मनोज गुप्ता,निवासी- नालासोपारा पश्चिम को पकड़ा गया। इसी तरह बोरीवाली स्टेशन से अक्षय कुमार गैदला ( 27 )निवासी - विरार पूर्व को पकड़ा गया। दोनो के पास से चोरी का माल बरामद किया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दोनो आरोपियों को जीआरपी को सौंप दिया गया।
Top