Logo
Header
img

जेरोम पॉवेल के बयान से ग्लोबल मार्केट में गिरावट, एशियाई बाजार भी टूटे

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त रवैये और बॉन्ड यील्ड में लगातार जारी तेजी के कारण ग्लोबल मार्केट में आज भी दबाव की स्थिति बनी हुई है। वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के कारोबार के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार के सूचकांक भी पिछले सत्र के दौरान गिरकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने महंगाई दर पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में और बढ़ोतरी करने की बात कही है। उन्होंने साफ किया है कि जब तक महंगाई दर 2 प्रतिशत से नीचे नहीं आती, तब तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। इसके साथ ही बॉन्ड यील्ड की तेजी ने भी मार्केट सेंटीमेंट्स पर निगेटिव असर डाला है। 10 साल का बॉन्ड यील्ड पिछले सत्र के दौरान बढ़ कर 5 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले 16 सालों के दौरान अभी तक का सबसे ऊंचा स्तर है। निगेटिव सेंटीमेंट्स के कारण पिछले सत्र के दौरान एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,278 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 128.13 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 13,186.017 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,388.82 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 1.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,499.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.64 प्रतिशत टूट कर 6,921.37 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,045.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों पर भी आज लगातार दबाव बना हुआ है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक आज गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,548.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत टूट कर 3,097.05 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। निक्केई इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 97.89 अंक यानी 0.31 प्रतिशत लुढ़क कर 31,332.73 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,235. 04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,382.68 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,409.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.78 प्रतिशत टूट कर 1,411.89 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,843.75 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,997.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
Top