आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण और काम में लापरवाही के चलते एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। करीब 58 प्रतिशत आईजीआरएस शिकायतें पेंडिंग चल रही थी। पुलिस अफसरों के कई बार चेतावनी देने के बावजूद उनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ। इसे लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। हालांकि, अभी थाने की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गई है। इसके अलावा 3 दरोगा भी लाइन हाजिर किये गए हैं।
प्रदेश में आईजीआरएस को लेकर पुलिस अफसर बेहद गंभीर हैं। खुद झांसी डीआईजी इसकी मॉनिटरिंग करते हुए समय-समय पर दिशा निर्देश जारी करते हैं। पिछले काफी समय से सदर थाना प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में कुछ खास रुचि नहीं ले रहे थे। इसके अलावा उनकी शिकायतें भी एसएसपी तक पहुंच रही थीं। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि सदर थाना प्रभारी को काम और आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया है। उनकी विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
कई दरोगा इधर से उधर,तीन लाइन में भेजे
एसएसपी ने गुरुवार रात को कई दरोगा भी स्थानांतरित किए हैं। इनमें से ककरवई थाना के दरोगा बाबूराम, पूंछ थाना के दरोगा नीरज सिंह और सौरभ कुशवाहा को पुलिस लाइन भेजा गया। वहीं, दरोगा सूर्यकांत त्रिपाठी को ग्रीन होम सिटी चौकी प्रभारी से हटाकर गुरसराय थाना भेजा गया। वहीं, शिवपाल को ग्रीन होम सिटी का चौकी प्रभारी बनाया गया है।