Logo
Header
img

नेपाल पूरी तरह इजरायल के साथ, विदेश मंत्रालय ने हमास के हमले की निंदा की

काठमांडू, 08 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल ने इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नेपाल पूरी तरह इजरायल के साथ है। इस हमले को किसी भी कारण और किसी भी बहाने से सही नहीं ठहराया जा सकता है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इजरायल में करीब 4500 नेपाली नागरिक रहते हैं। कुछ नेपाली नागरिकों को हमास ने बंधक बना लिया है। इसके अलावा नौ नेपाली नागरिकों के घायल होने की जानकारी मिली है।
Top