कोलकाता, 31 दिसंबर (हि स)। वर्ष 2022 के आखिरी पड़ाव पर भी बंगाल में ठंड का असर मामूली है। इस साल अब तक बहुत अधिक ठंड नहीं पड़ी है। शनिवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। अमूमन दिसंबर महीने का अंतिम सप्ताह कड़ाके की ठंड वाला होता है लेकिन इस बार कोलकाता ठंड से पूरी तरह अछूता रहा है। अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी बहुत अधिक सर्दी नहीं पड़ रही है। हालांकि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में न्यूनतम तापमान लंबे समय से 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की वजह से वहां कड़ाके की ठँड पड़ रही है। मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस तरह से दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक ठंड नहीं पड़ी है उसी तरह से नए साल में भी बहुत अधिक उम्मीद नहीं है। वैसे भी 14 फरवरी मकर संक्रांति के दिन से ठंड कम होने लगती है इसलिए इस बार बंगाल के लोगों को बहुत अधिक ठंड नहीं मिलेगी।