Logo
Header
img

पूसीरे चलाएगा कुछ और विशेष ट्रेनें

गुवाहाटी, 30 मई (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ और एकतरफा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। विशेष ट्रेनें 31 मई और 01 जून को एकल ट्रिप के लिए चलेंगी।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया है कि विशेष ट्रेन संख्या 05951 (डिब्रूगढ़-जम्मू तवी) 31 मई को 16.30 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन वाया उत्तर लखिमपुर, रंगापाड़ा नॉर्थ, रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, छपरा, लखनऊ, मुरादाबाद, लुधियाना जंक्शन रेलवे स्टेशनों से होते हुए 02 जून को 21.10 बजे जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। इस स्पेशल ट्रेन में 21 कोच होंगे। इसमें एसी टू टीयर, स्लीपर क्लास और सेकेंड सीटिंग कोच होंगे।

विशेष ट्रेन संख्या 05499 (अलीपुरद्वार जंक्शन- पुरी) 01 जून को अलीपुरद्वार जंक्शन से 11.00 बजे रवाना होगी। विशेष ट्रेन वाया बिन्नागुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, रामपुरहाट, खड़गपुर, कटक, खोरधा रोड जंक्शन स्टेशनों से होकर अगले दिन 11.00 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 16 कोच होंगे। इसमें एसी थ्री टीयर, स्लीपर क्लास और सेकेंड सीटिंग कोच होंगे।


Top