Logo
Header
img

नीति आयोग का गुरुवार से दो दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय मेथनॉल सेमिनार और एक्सपो

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। नीति आयोग दो दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय मेथनॉल सेमिनार और एक्सपो का शुभारंभ 17 अक्‍टूबर से होगा। इस आयोजन का मकसद टिकाऊ ऊर्जा भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है।


नीति आयोग ने बुधवार को एक बयान में बताया कि नई दिल्ली स्थित मानेकशॉ सेंटर में दो दिवसीय द्वितीय अंतरराष्‍ट्रीय मेथनॉल सेमिनार और एक्सपो 17-18 अक्टूबर को होगा। नीति आयोग का मेथनॉल अर्थव्यवस्था कार्यक्रम में यह दूसरा प्रमुख सेमिनार है। भारत में मेथनॉल अर्थव्यवस्था की शुरुआत सितंबर 2016 में हुई थी, नीति आयोग ने मेथनॉल इंस्टीट्यूट, यूएसए के सहयोग से पहला सेमिनार आयोजित किया था। आयोग 8 वर्षों के बाद फिर दुनिया में मेथनॉल उत्पादन, अनुप्रयोग और संबद्ध तकनीकी विकास से संबंधित परियोजनाओं, उत्पादों और अनुसंधान एवं विकास पहलों की प्रगति को उजागर करने के लिए इस संगोष्ठी और एक्सपो का आयोजन कर रहा है। एक्सपो में उत्पादों और प्रौद्योगिकियों की पूरी श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा मेथनॉल के बारे में विस्‍तृत जानकारी दी जाएगी कि किस तरह से परिवहन, शिपिंग, बिजली उत्पादन और अन्य उद्योगों में क्रांति लाने के लिए तैयार है।


बयान के मुताबिक एक्सपो में उत्पादों और प्रौद्योगिकियों की पूरी श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। इनमें मुख्‍य रूप से किर्लोस्कर, अशोक लीलैंड, वोल्वो पेंटा, एफसीटेकएनर्जी, वेसमैन थर्मल प्रोसेस, मेटफ्यूल, थर्मैक्स, बीएचईएल, एनटीपीसी जैसे प्रमुख भारतीय उद्योगों और एनएमआरएल जैसी रक्षा प्रयोगशालाओं को शामिल किया गया है, जिन्‍होंने 100 फीसदी मेथनॉल बसें, ट्रक, एलसीवी, जेनसेट, ईंधन सेल और सुधार आधारित ऊर्जा अनुप्रयोग, बॉयलर, गैस टर्बाइन और अन्य अत्याधुनिक अनुप्रयोग विकसित किए हैं।

Top