Logo
Header
img

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 10 को करेंगे मोहनिया टनल का लोकार्पण

रीवा, 7 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में रीवा-सीधी सड़क मार्ग पर स्थित मोहनिया टनल का लोकर्पण करेंगे। इस अवसर पर 2443 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी होगा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री चौहान मोहनिया टनल का लोकार्पण करने के बाद ग्राम बरसैता (गुढ़) में आयोजित समारोह में मंच से आमजन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था तथा हेलीपैड व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
Top