Logo
Header
img

अब पहले से ज्यादा आरामदायक होगा वास्को द गामा एक्सप्रेस का सफर

रांची, 15 फ़रवरी (हि.स.)। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 17321/17322 वास्को द गामा जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस ट्रेन के पारंपरिक रेक को एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में पारंपरिक कोच रेक को एलएचबी कोच में बदला जा रहा है। एलएचबी रेक के कोच पहले की तुलना में ज़्यादा आरामदेह हैं। इसमें सीट, चार्जिंग पॉइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना में ज़्यादा उच्च गुणवत्ता के हैं। ट्रेन में जनरेटर यान का 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 2 कोच, वातानुकूलित 3-टियर इकोनॉमी के 4 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 5 कोच और वातानुकूलित 2-टियर के 4 कोच समेत कुल 19 कोच होंगे। ट्रेन संख्या 17321 वास्को द गामा जसीडीह एक्सप्रेस ट्रेन 12 मई से से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित हो कर वास्को द गामा से चलेगी। ट्रेन संख्या 17322 जसीडीह – वास्को द गामा एक्सप्रेस ट्रेन पांच मई से पारंपरिक रेक के स्थान पर एलएचबी कोच रेक में परिवर्तित हो कर जसीडीह से चलेगी।
Top