अम्बाला मंडलायुक्त रेणू एस फूलिया ने आज गांव तेपला में नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को शपथ दिलवाई। यहां पहुंचने पर नवनिर्वाचित सरपंच गगनदीप व ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन भी किया। उन्होने इस मौके पर नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को बधाई भी दी। वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी सभी नवनिर्वाचित उम्मीदवारों को बधाई दी और अपना संदेश भी दिया।
अम्बाला मंडलायुक्त रेणू एस फूलिया ने तेपला में आयोजित ग्राम सभा के दौरान सबसे पहले गांव की नवनिर्वाचित सरपंच गगनदीप को शपथ दिलाई और उसके उपरांत एक-एक करके सभी 10 पंचों को शपथ दिलवाई जिसमें राजीव कुमार, उषा रानी, अनिल कुमार, रणदीप सिंह, सोनिया, बृजमोहन, जसविन्द्र कौर, रोहित कुमार, सुखविन्द्र कौर, अनिता रानी व तलविन्द्र सिंह शामिल हैं।
इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को बधाई देते हुए कहा कि गांवों के विकास के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ग्राम-स्तर पर ही करने के लिए प्रयासरत हैं वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ उनके घर द्वार पर ही देने के लिए कटिबद्घ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांवों में विकास कार्यों को गति देने के लिए ग्राम संरक्षकों की नियुक्ति की गई है। उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर गांवों का विकास और तेजी से हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में आंगनवाडियों के माध्यम से बच्चों को जोपोषण आहार दिया जा रहा है उसमें बच्चों की ग्रोथ हो सके उसे चैक करना है। उसमें यदि सुधार की आवश्यकता है तो उस कार्य को करना है। गांव मे जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं वह बन चुके हैं या नहीं उसको भी देखना है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सम्बन्धित परिवार 5 लाख रूपये तक का सूचीबद्ध अस्पतालों से अपना निशुल्क ईलाज करवा सकता है। स्कूलों में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को जो टैब उपलब्ध करवाए गये हैं वह विद्यार्थी सहीं तरीके से प्रयोग कर रहे हैं या नहीं इस कार्य को भी देखना है। उन्होंने मौके पर उपस्थित विद्यार्थियो ंसे इसकी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणों को सरंपच व अन्य पंचों के साथ आगे आते हुए गांव के विकास के लिए जो भी कार्य करने है उसे करने में अपना पूरा सहयोग देना है ताकि गांवों का और विकास करते हुए सुंदर बनाया जा सके। सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को सुगमता से मिले इसके लिए भी कार्य करना है। योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे योग्य व्यक्ति को मिले इसके लिए सरकार कृत संकल्प है।
बॉक्स:- वीडियो कॉन्फ्रैसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी निर्वाचित उम्मीदवारों को दी बधाई दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांवों के चहुमंखी विकास पर सरकार का विशेष फोकस है,पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि बिना भेदभाव के अपने गांव का विकास करें। सरकार की ओर से हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। इस बार शिक्षित और पढी लिखी पंचायतों के साथ ही महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया,जिससे महिलाओं की भागीदारी बढने के साथ ही पंचायतीराज संस्थाओं को मजबूती मिलेगी। उन्होंने निर्वाचित जिला पार्षदों, ब्लाक समिति सदस्यों, पंच व सरपंचों का आहवान किया कि वे एक परिवार की तरह मिलकर काम करें, सरकार द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा,चूंकि गांव के विकास से ही राज्य का विकास होता है।
इस मौके पर तहसीलदार सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार अमित वर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, प्राध्यापक जितेन्द्र कुमार, ग्राम सचिव दलबीर सिंह के साथ गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।