Logo
Header
img

ऑन लाइन गेमिंग का भड़ाफोड़

आठ महाराष्ट्र और एक बिहार निवासी गिरफ्तार, अगले महिने ऑन लाइन गेमिंग पर चलेगा अभियान

जोधपुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। जोधपुर कमिश्‍नरेट पुलिस ने अवैध ऑन लाइन गेमिंग का बड़े स्तर पर भड़ाफोड़ करते हुए महाराष्ट्र के आठ और एक बिहार के व्यक्ति को पकड़ा है। यह लोग आशापूर्णा सिटी क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर ऑन लाइन गेमिंग का काम कर रहे थे। दोपहर तक समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि आशापूर्णा सिटी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में ऑन लाइन गेमिंग का बड़े स्तर पर खेल चल रहा है। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस अधिकारियों ने लवाजमें के साथ वहां पर रेड दी। तब आठ लोग वहां महाराष्ट्रीयन और एक बिहारी मिला। पुलिस आयुक्त के अनुसार अब तक दस करोड़ का फ्राड सामने आया है। यह लोग पहले लोगों को ऑन लाइन गेम में मुनाफा देते फिर फ्रॉड कर देते थे। लोगों को 20-25 हजार का गेम खिलाते और धोखाधड़ी करते थे।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के अनुसार अब तक जांच में पता लगा कि यह लोग पिछले दो महिनों से यहां पर काम कर रहे थे। कई लोगों को ठगी और जुएं का शिकार बना दिया था।

पुलिस आयुक्त के अनुसार अगले महिने से कमिश्‍नरेट में ऑन गेमिंग को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा और इस तरह के लोगों की धरपकड़ की जाएगी। केंद्र सरकार भी आज से ऑन लाइन गेमिंग को प्रतिबंधित कर रही है। मगर उससे एक दिन पहले पुलिस ने यह कार्रवाई कर डाली है।

Top