Logo
Header
img

दास्तान-ए-अम्बाला नाटक मंचन का आयोजन किया

अम्बाला, 7 दिसम्बर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में सुभाष पार्क ओपन थियेटर अम्बाला छावनी में दास्तान-ए-अम्बाला नाटक मंचन का आयोजन किया जा रहा है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था। वीरवार को नाटक का मंचन होगा तथा इस दिन सेना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए नाटक आरक्षित किया गया है। दास्तान-ए-अम्बाला नाटक के बारे आमजन को जानकारी मिले, इसके लिए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग अम्बाला के क्षेत्रीय अमले द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है। यहां बता दें कि दास्तान-ए-अम्बाला नाटक के निदेशक मनीष जोशी के नेतृत्व में करीब 70 कलाकारों के सहयोग से नाटक का बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है और नाटक के माध्यम से 1857 की क्रांति से जुड़े इतिहास को दिखाया जा रहा है। आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी सबसे पहले अम्बाला से उठी थी, इसका भी नाटक में बखूबी वर्णन किया गया है।
Top