झुग्गी झोपड़ी इलाका मे कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन
अम्बाला, 4 नवम्बर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने पैन इंडिंया कैम्पेन के जिला युवा विकास संगठन, अम्बाला के सौजन्य से झुग्गी झोपड़ी इलाका, गोबिन्द नगर, अम्बाला शहर मे कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया। डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे इन कार्यक्रमो का आयोजन जिला अम्बाला मे दिनांक 31 अक्तूबर 2022 से 13 नवम्बर 2022 तक किया जा है। अजय शंकर तिवारी, पी एल वी ने झुग्गी झोपड़ी इलाका मे रह रहे बच्चों को गुड टच बैड टच से अवगत करवाया व उन्हे सचेत रहने के लिए प्रेरित किया।