अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया
अम्बाला, 16 नवम्बर:-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने केन्द्रीय कारागार, अम्बाला मे लोक अदालत का आयोजन किया। इस लोक अदालत मे 14 मुकदमें रखे गए थे, जिनमे से 08 मुकदमों का निपटारा किया गया और 04 बंदी निर्धारित शर्तो पर रिहा किए गए। डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने यह भी बताया कि सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे प्रतिमाह जेल लोक अदालत का आयोजन बुधवार को किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें स्थायी लोक अदालत मे लगाकार निपटाए जा सकते है। स्थायी लोक अदालत, जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे स्थापित है और किसी भी कार्यदिवस पर इसके मुकदमे लगा सकते है।