भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, जवानों ने फायरिंग कर भगाया
चंडीगढ़, 4 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तानी ड्रोन ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। घटना शुक्रवार तड़के की है। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके ड्रोन को भगा दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। अमृतसर बॉर्डर पर पड़ती बीओपी चंडीगढ़ की सीमा में यह ड्रोन दिखाई दिया। बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट को देखने के लिए रोशनी बम भी दागे। इसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके चलते ड्रोन दोबारा पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। ड्रोन को वापस खदेड़ने के बाद बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस ने मिलकर करीब चार घंटे तक सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन भी चलाया।