Logo
Header
img

नेशनल असेंबली भंग होने के बाद शहबाज शरीफ की विपक्षी नेता से बातचीत, इमरान से मिलने जेल पहुंची पत्??

इस्लामाबाद/लाहौर, 11 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने साल के अंत में आम चुनाव कराने के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित किए जाने पर गुरुवार को विपक्ष के नेता के साथ औपचारिक बातचीत की। वहीं पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को पहली बार उच्च सुरक्षा वाली अटक जेल में अपनी पत्नी बुशरा बीबी से मुलाकात की। उनके वकील ने यह जानकारी दी। हालांकि देश में कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति होने तक शहबाज प्रधानमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने निर्धारित अवधि से तीन दिन पहले बुधवार रात नेशनल असेंबली को औपचारिक रूप से भंग कर दिया था। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का कार्यकाल 12 अगस्त को पूरा होने वाला था। ऐसे में प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता किसी नाम पर सहमत नहीं होते हैं तो नेशनल असेंबली के स्पीकर द्वारा गठित समिति के पास मामले को भेज दिया जाएगा।

 समिति तीन दिन के भीतर अंतरिम प्रधानमंत्री का नाम तय करेगी। यदि समिति भी किसी निर्णय पर नहीं पहुंचती है तो उस दशा में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग सरकार और विपक्ष की ओर से प्रस्तावित नामों में से किसी एक का चुनाव करेगा। इमरान खान के वकील नईम हैदर पंजुथा ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो संदेश में बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष से उनकी पत्नी की मुलाकात जेल में हुई जो करीब आधे घंटे तक चली। उन्होंने बताया, ”बुशरा बीबी से इमरान की मुलाकात आधे घंटे तक चली। बुशरा बीबी ने कहा कि खान साहब बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन उन्हें क्लास सी में रखा गया है। उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद विधि दल को मिलने नहीं दिया गया। हम इस मामले को कल (शुक्रवार) उच्च न्यायालय में उठाएंगे।” राष्ट्रपति निवास की ओर से बुधवार देर रात जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नेशनल असेंबली को संविधान के अनुच्छेद 58 के तहत भंग कर दिया गया है। अनुच्छेद 58 के अनुसार, यदि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सहमति मिलने के 48 घंटे के भीतर असेंबली भंग करने में विफल रहते हैं तो असेंबली स्वत: भंग हो जाएगी। शहबाज ने गुरुवार को नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रिआज के साथ प्रधानमंत्री आवास में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित किए जाने के बारे में औपचारिक बातचीत की। संविधान के अनुसार, कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित करने के लिए उनके पास तीन दिन का समय है। नामित के लिए अपने पक्ष के नाम के बारे में पूछे जाने पर रिआज ने कहा कि 'मेरे दिमाग में तीन नाम हैं।' जानकारी के अनुसार, दो नामित पूर्व राजनयिक जलील अब्बास जिलानी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश तस्सादुक हुसैन जिलानी समेत तीन नाम प्रस्तावित हैं।

 इन दोनों का प्रस्ताव पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने किया है और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान ने सिंध के गर्वनर कामरान तेसुरी का नाम प्रस्तावित किया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की ओर से इस मुद्दे पर कोई घोषणा नहीं की गई है। नेशनल असेंबली को भंग करने का कदम ऐसे वक्त उठाया गया है जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भ्रष्टाचार की सजा को पलटने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। खान 2018 से 2022 तक प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के लिए तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को इस्लामाबाद की निचली अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई थी। बाद में उन्हें पंजाब पुलिस ने उनके लाहौर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था। खान वर्तमान में अटक जेल में बंद हैं।
Top