Logo
Header
img

पश्चिमी तट पर इजऱाइल के तीन नागिरकों की फलस्तीनी हमलावर ने की हत्या, मुठभेड़ में ढेर

यरुशलम, 16 नवंबर (हि.स.)। इजराइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट पर मंगलवार को एक फलस्तीनी नागरिक ने इजऱाइल के दो लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और फिर भागने की कोशिश में एक कार चुराई तथा पास के राजमार्ग पर कार से दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें तीसरे इजऱाइली व्यक्ति की मौत हो गई। ्र यह हमला एरियल बस्ती में हुआ है और इसमें इजऱाइल के तीन नागरिक जख्मी भी हुए हैं। इजऱाइल के एक सैनिक ने फलस्तीनी को भागने की कोशिश करने पर गोली मारकर ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार तीन घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत नाजुक है। इजऱाइली सेना ने कहा है कि फलस्तीनी हमलावर ने बस्ती के औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश पर इज़ारइलियों पर हमला किया और फिर पास के गैस स्टेशन पहुंचा, जहां उसने और लोगों को चाकू मारे। सेना ने कहा कि व्यक्ति ने एक कार चुराई और जानबूझकर कार से दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी और फिर मौके से पैदल ही भागने लगा। सेना के मुताबिक, सैनिक अन्य संदिग्धों की तलाश में इलाके में खोज अभियान चला रहे हैं। इजऱाइली टेलीविजऩ पर प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि संदिग्ध हमलावर एक राजमार्ग पर भाग रहा है और गोली मारे जाने पर ज़मीन पर गिर जाता है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाद में पुष्टि की कि 18 वर्षीय मोहम्मद सौफ की मौत हो गई। इजऱाइली सेना के प्रवक्ता रान कोचव ने कान रेडियो को बताया कि सौफ के पास बस्ती में काम करने की इजाज़त थी। किसी भी उग्रवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। मगर गाज़ा के शासक हमास ने इसे साहसपूर्ण करार दिया। इजऱाइल के प्रधानमंत्री याइर लापिद ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इजऱाइल बिना रूके और पूरी ताकत से आतंकवाद से लड़ रहा है। पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम में इजऱाइल-फलस्तीन के बीच हिंसा का नया मामला है। हिंसा में इस साल 130 से ज्यादा फलस्तीनियों और 23 इजऱाइलियों की मौत हो चुकी है।
Top