Logo
Header
img

पेंटागन का आकलन, चीन के परिचालन परमाणु हथियारों का भंडार 400 से अधिक

वाशिंगटन, 30 नवंबर (हि.स.) । पेंटागन का आकलन है कि चीन के परिचालन परमाणु हथियारों का भंडार 400 से अधिक हो गया है। चीन की 2035 तक अपनी राष्ट्रीय रक्षा और सशस्त्र बलों के 'मूल रूप से पूर्ण आधुनिकीकरण' करने की योजना है। उसका लक्ष्य 2035 तक लगभग 1500 वॉरहेड्स (मिसाइल, राकेट या टारपीडो से किसी जगह पर गिराए जाने वाले विस्फोटक) का भंडार जमा करना है। कांग्रेस को अपनी वार्षिक रिपोर्ट में पेंटागन ने चीन की इस रणनीति का खुलासा किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन का लगातार अपने परमाणु हथियारों की क्षमता में इजाफा करना खतरे की घंटी है। यह भारत समेत दुनियाभर के लिए चिंता का विषय है। पेंटागन ने कहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में मौजूदा हथियारों की क्षमता को बढ़ाने में तेजी से काम हो रहा है। चीन अपने भूमि, समुद्र और वायु आधारित परमाणु वितरण प्लेटफार्म में निवेश और विस्तार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि चीन का भारत, ताइवान समेत कई देशों के साथ सीमा विवाद है। पेंटागन ने कहा है कि हाल ही में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन ने आक्रामक गतिविधियां संचालित की हैं। लगातार युद्धाभ्यास कर चीन इस क्षेत्र को खतरनाक बना रहा है।
Top