Logo
Header
img

पेशावर में पुलिस वैन पर हुए आतंकी हमले में घायल कांस्टेबल ने दम तोड़ा

पेशावर, 07 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तान में पेशावर के बड़ाबेर में पुलिस वैन पर हुए आतंकी हमले में घायल कांस्टेबल यार मोहम्मद की मौत हो गई। इस हमले अन्य दो पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हुए हैं। फिलहाल किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं लगी है। 

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी हमले में घायल कांस्टेबल यार मोहम्मद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के इस्लामाबाद के साथ अपना संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद हाल के महीनों में आतंकवादी वारदात में इजाफा हुआ है।
Top