Logo
Header
img

फ्लोरिडा में विमान हादसा, चार की मौत

वेनिस, 07 अप्रैल । फ्लोरिडा के पास गुरुवार को विमान (पाइपर पीए-32आर) हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने सभी शव बरामद कर लिए हैं। विमान ने वेनिस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और पश्चिम में मैक्सिको की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वेनिस पुलिस कैप्टन एंडी लीसेनरिंग ने हादसे की पुष्टि की है।
Top