Logo
Header
img

प्रधानमंत्री की आज बाली में आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक

बाली (इंडोनेशिया), 16 नवंबर (हिस.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (बुधवार) यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसमें अहम समझौते पर सहमति दी जा सकती है। मोदी अपने बाली दौरे के पहले दिन जी-20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात कर चुके हैं। उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात हो चुकी है। एक अन्य बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ भी चर्चा की। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे। भारत आधिकारिक तौर पर 01 दिसंबर 2022 से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। मोदी 2023 में भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में जी-20 सदस्यों को व्यक्तिगत निमंत्रण देंगे।
Top