Logo
Header
img

हिसार : ईवीएम की सुरक्षा के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात

सुरक्षा कर्मियों का भी है सख्त पहरा


हिसार, 3 मार्च (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया होने के


बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से जिला निर्वाचन


अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार महाबीर स्टेडियम में पुख्ता इंतजाम


किए गए हैं, इसके साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।


रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने सोमवार को बताया कि 12 मार्च को होने वाली


मतगणना को लेकर भी अलग-अलग स्थान सुनिश्चित किए गए हैं। मेयर पद के लिए महाबीर स्टेडियम


स्थित जिम्नेजियम हॉल (पश्चिमी भाग) और पार्षद पद के 1 से 20 वार्ड के सदस्यों के लिए


जिम्नेजियम हॉल (पूर्वी भाग) को सुनिश्चित किया गया है। स्ट्रांग रूम के आस—पास सुरक्षा चाक चौबंद


हैं, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्ट्रांग रूम है। मतदान की प्रक्रिया के बाद अधिकारियों


तथा उम्मीदवारों की मौजूदगी में मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने के बाद दरवाजे को


सील किया गया था। जिलाधीश अनीश यादव ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा


17 (2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिकारियों को महावीर स्टेडियम,


हिसार में बनाए गए स्ट्रांग रूम नम्बर 1 व 2 पर 12 मार्च तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त


किया है।


पेट्रोलिंग पुलिस के साथ साथ कई कर्मचारी तैनात


स्ट्रांग रूम के आसपास सुरक्षा चाक चौबंद इंतजाम है। शिफ्टिंग के हिसाब से ड्यूटी मजिस्ट्रेट


भी मौके पर तैनात है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट विनोद सिंगला ने बताया कि स्ट्रांग रूम के


आसपास सुरक्षा के लिहाज


से पर्याप्त पुलिस बल है। उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए


है। उनके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर सोनू, सुभाष चन्द्र, सुखदेव, सुनील कुमार, विनोद


कुमार, विनोद प्रकाश, मुकेश बंसल, जयबीर ढुल, नरेश सुथार को भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट की


जिम्मेवारी दी गई है। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम के आस—पास तथा स्टेडियम में


एंट्री के लिए भी चेक प्वाइंट बनाए गए है। 6 पुलिसकर्मी इंटर वेस्ट साइड तथा 5 पुलिसकर्मी


ईस्ट साइड में तैनात है। इसके साथ ही 5 पुलिसकर्मी मिड सेक्शन में भी तैनात है। वहीं,


आउटर साइड को कवर करने के लिए 6 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ पेट्रोलिंग


के लिए इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों की निगरानी में समय समय पर गश्त की जा रही है।


Top