Logo
Header
img

ग्लोबल मार्केट से तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों का मिला-जुला रुख

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिलते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ठीक पहले अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है। हालांकि यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र में कमजोरी के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 528.58 अंक यानी 1.58 प्रतिशत की छलांग लगाकर 34,005.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने भी 1.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,990.56 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। जबकि नैस्डेक 139.12 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,143.74 अंत के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार के सभी 11 सेक्टर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। खासकर एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती दिखाई दी। माना जा रहा है कि अमेरिका में महंगाई की दर के आंकड़ों में इस बार गिरावट आ सकती है। महंगाई दर के पिछले महीने आए आंकड़े 7.7 प्रतिशत के स्तर पर थे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार महंगाई दर के आंकड़े घट कर 7.3 प्रतिशत के स्तर तक पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि नवंबर के दौरान अमेरिका में कोर महंगाई दर भी 6.3 प्रतिशत से घटकर 6.1 प्रतिशत हो गई है। माना जा रहा है कि कोर सेक्टर की महंगाई दर में आई गिरावट महंगाई में ओवरऑल गिरावट के रूप में भी नजर आ सकती है। महंगाई दर के आंकड़ों के साथ ही निवेशकों की नजर यूएस फेड की बैठक के आने वाले फैसलों पर भी टिकी हुई है। इन दोनों का बाजार के आगे के रुख पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। अमेरिकी बाजारों के विपरीत पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजारों में दबाव की स्थिति बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,445.97 अंक तक लुढ़क कर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,650.55 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं, डीएएक्स इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,306.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.08 प्रतिशत की सांकेतिक मजबूती के साथ 18,612 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 104.97 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,947.30 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,270.98 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स फिलहाल 0.56 प्रतिशत की छलांग लगाकर 19,572.66 अंक के स्तर पर बना हुआ है, वहीं जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,786.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,559.57 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.15 प्रतिशत टूट कर 2369.57 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत गिरकर 1,622.47 अंक स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की नरमी के साथ 3,172.36 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
Top