Logo
Header
img

छत्तीसगढ़-प्रदेश के 7 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला

रायपुर, 19 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने प्रदेश के 7 सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बीती देर रात आदेश जारी कर दिया है। बढ़ते अपराधों पर विपक्ष के निशाने पर आई भूपेश सरकार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो के मुखिया के तौर पर प्रभार सौंपा है । पहली बार रायपुर पुलिस रेंज में दो आईजी की तैनाती की है। सरगुजा रेंज के आईजी रहे अजय यादव को वापस रायपुर लाकर पुलिस गुप्तवार्ता-इंटेलिजेंस का महानिरीक्षक बनाया गया है। उनके पास रायपुर जिले के आईजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी। रायपुर रेंज के शेष चार जिलाें के लिए शेख आरिफ हुसैन को आईजी का प्रभार मिला है। आरिफ हुसैन अभी तक एंटी करप्शन ब्यूरो- और आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो के आईजी थे। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक बना दिया गया है। इंटेलिजेंस प्रभारी डॉ. आनंद छाबड़ा को दुर्ग रेंज का आईजी बना दिया गया है। बद्रीनारायण मीणा को बिलासपुर का आईजी बनाकर भेजा गया है। राजनांदगांव के डीआईजी रामगोपाल गर्ग को सरगुजा रेंज काआईजी बनाया गया है ।
Top