Logo
Header
img

सरपंच व पंच पद के लिए होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां दुरूस्त

अम्बाला, 11 नवम्बर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने बताया कि शनिवार दिनांक 12 नवम्बर को सरपंच व पंच पद के लिए होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां दुरूस्त कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनावों को शान्तिपूर्वक व पारदर्शिता ढंग से करवाने के लिए सरकार और प्रशासन कटिबद्ध हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला अम्बाला में 400 ग्राम पंचायत हैं, जिनमें 464415 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 247516 व महिला मतदाताओं की संख्या 216889 जबकि 10 अन्य हंै। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में सभी ग्राम पंचायतों के तहत सरपंच पद के लिए 1282 प्रत्याशी व पंच पद के लिए 1800 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। उन्होंने बताया कि सरपंच पद का मतदान ईवीएम मशीन से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैल्ट पेपर से होगा। उन्होंने यह भी बताया कि 12 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर प्रात: 6 बजे मॉकपोल करवाने के उपरान्त 7 बजे मतदान शुरू होगा। उन्होनें बताया कि चुनाव के दृष्टिगत बनाए गए काउंटिंग सैन्टर से पोलिंग पार्टियां आज चुनाव सामग्री को लेकर रवाना हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज भी पोलिंग पार्टियों व चुनाव डयूटी से सम्बधिंत कर्मचारियों व अधिकारियों का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें चुनाव प्रक्रिया सम्बधिंत महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है और उन्हें चुनाव को बेहतर तरीके से सम्पन्न करवाने बारे भी कहा गया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला अम्बाला में दिनांक 12 नवम्बर को सरपंच व पंच पद के लिए सुबह 7 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रात: 6 बजे एजेन्टों की उपस्थिति में मॉकपोल किया जाएगा। बॉक्स:- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने यह भी बताया कि पंचायत आम चुनाव 2022 के दृष्टिगत 599 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं जिसके तहत अम्बाला ब्लॉक वन के तहत 125, अम्बाला ब्लॉक टू के तहत 28, बराड़ा ब्लॉक के तहत 130, नारायणगढ ब्लॉक के तहत 109, साहा ब्लॉक के तहत 107 व शहजादपुर ब्लॉक के तहत 100 बूथ शामिल हैं। बॉक्स:- सरपंच व पंच पद के चुनाव के दृष्टिगत जिले में 397 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिनमें अम्बाला ब्लॉक-1 के तहत 97, अम्बाला ब्लॉक-2 के तहत 16, बराड़ा ब्लॉक के तहत 67, नारायणगढ़ ब्लॉक के तहत 86, साहा ब्लॉक के तहत 62 व शहजादपुर ब्लॉक के तहत 69 पोलिंग बूथ शामिल हैं। उन्होनें यह भी बताया कि 25 पोलिंग स्टेशन सवेंदनशील है, जिनमें अम्बाला ब्लॉक के तहत-6, अम्बाला ब्लॉक-2 के तहत 2, बराड़ा ब्लॉक के तहत 3, नारायणगढ़ ब्लॉक के तहत 5, साहा ब्लॉक के तहत 7 व शहजादपुर ब्लॉक के तहत 2 शामिल हैं। 18 पोलिंग स्टेशन अति सवेंदनशील हैं, जिनमें अम्बाला ब्लॉक के तहत-5, अम्बाला ब्लॉक-2 के तहत 2, बराड़ा ब्लॉक के तहत 1, नारायणगढ़ ब्लॉक के तहत 3, साहा ब्लॉक के तहत 5 व शहजादपुर ब्लॉक के तहत 2 शामिल हैं।। इन बूथों को ध्यान में रखते हुए यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। इसके साथ-साथ सभी मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के अन्तर्गत पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई हैं।
Top