Logo
Header
img

राष्ट्रपति आज हिसार में एचएयू के दीक्षांत समारोह में करेंगी शिरकत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (सोमवार) यहां हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। कुलाधिपति एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अति विशिष्ट अतिथि और कृषिमंत्री जेपी दलाल विशिष्ट अतिथि होंगे। राष्ट्रपति करीब सवा एक बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेगी। राज्यपाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य उनकी अगवानी करेंगे। राष्ट्रपति अपराह्न करीब तीन बजकर 50 मिनट पर दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। वो चार बजकर 50 मिनट पर समारोह स्थल से रवाना होंगी।
Top