Logo
Header
img

राष्ट्रपति बाइडन फिलहाल चेहरे पर मास्क लगाएंगे, लोगों से मिलेंगे फासले के साथ

वाशिंगटन, 06 सितंबर (हि.स.)।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एहतियातन आवास के अंदर और लोगों से मिलते समय चेहरे पर मास्क पहनने का फैसला किया है। उन्होंने यह निर्णय प्रथम महिला जिल बाइडन की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के बाद किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जीन पियरे के हवाले से यह जानकारी दी गई है। पियरे ने संवाददाताओं से कहा, राष्ट्रपति बाइडन इस दौरान अपनी पत्नी के साथ घर पर रहेंगे और कोविड-19 के सरकारी मार्गदर्शन के अनुरूप घर के अंदर और लोगों के आसपास पर्याप्त दूरी बनाकर रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पियरे ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि मौजूदा परिस्थिति में राष्ट्रपति बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत जाएंगे या नहीं। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हाल के सप्ताहों में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
Top