Logo
Header
img

प्रधानमंत्री ने की मतदान की अपील

नई दिल्ली, 10 मई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से कर्नाटक विधानसभा और एक संसदीय सीट व कुछ विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने का आग्रह करते हैं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पंजाब में एक संसदीय सीट और मेघालय, ओडिशा और यूपी की विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। उन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह है।
Top