चंडीगढ़, 17 जुलाई (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने सीमापार से होने वाली तस्करी का खुलासा करते हुए दो व्यक्तियों को हथियारों और हेरोइन के साथ दबोचा है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक यादव ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अमृतसर पुलिस को सूचना मिली थी कि यह आरोपित पाकिस्तान से हथियार और नशे की तस्करी करते हैं। इसके बाद इन पर निगरानी रखी गई। जांच के बाद दोनों को दबोचा गया। इनके पास से सात किलोग्राम हेरोइन, पांच पिस्तौल, पांच कारतूस और पांच मैगजीन बरामद हुए हैं। इनसे बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 49 करोड़ रुपये है।