Logo
Header
img

क्वाड समूह का साइबर सुरक्षा बढ़ाने पर जोर

वाशिंगटन, 03 फरवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का औपचारिक समूह ‘क्वाड’ साइबर सुरक्षा बढ़ाने के लिए ‘मशीन लर्निंग’ और आधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने पर सहमत हो गए हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने कहा कि चारों देशों के आला अफसरों ने 30-31 जनवरी को नई दिल्ली में ‘क्वाड सीनियर साइबर ग्रुप’ की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी समावेशी और लचीली प्रतिबद्धता को दोहराया। बयान के मुताबिक इन देशों ने दीर्घकालिक रूप में समूह साइबर सुरक्षा बढ़ाने के लिए मशीन लर्निंग और संबंधित आधुनिक प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने, कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के लिए सुरक्षित चैनलों की स्थापना करने एवं निजी क्षेत्र के खतरे की जानकारी साझा करने पर सहमति जताई है। व्हाइट हाउस ने उम्मीद जताई है कि इससे क्वाड सदस्य देशों की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा बढ़ेगी। साइबर हमलों में कमी आएगी।
Top