Logo
Header
img

रेलवे लाइन के मरम्मत कार्य की वजह से रेलवे ने किया 35 ट्रेनों को रद्द

रायपुर, 5 अक्टूबर (हि.स.)।रेलवे लाइन के मरम्मत कार्य की वजह से रेलवे ने 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।इस दौरान राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा।इस दौरान 7 से 10 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 11 से 14 अक्टूबर तक नॉन इंटरलिंकिंग का काम किया जाएगा। रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार11 से 13 अक्टूबर तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।12 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।10 से 13 अक्टूबर तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।11 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।रायपुर से छूटने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 10 से 13 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल10 से 13 अक्टूबर तकरद्द रहेगी।गोंदिया से छूटने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 11 से 14 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।इसी तरह 11 से 14 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रैन भी इस दौरान रद्द रहेगी। गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर भी 11 से 14 अक्टूबर तक रद्द रहेगी ।शिवनाथ एक्सप्रेस 8 से 13 अक्टूबर तक ,इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 से 14 अक्टूबर तक रद्द की गई है।इनके साथ ही रेलवे ने रद्द की गई अन्य ट्रेनों की भी सूची जारी की है।
Top