जम्मू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर बारिश तथा बर्फबारी के बाद ठंड की शुरूआत हो गई है।बारिश तथा बर्फबारी के कारण गुरूवार को ज्यादातर लोगों ने गर्म कपड़े पहन लिए। कश्मीर घाटी ही नहीं जम्मू में भी गुरूवार को लोगों ने हल्के गर्म कपड़े पहन कर रखे थे। गुरूवार पूरा दिन और रात बर्फीली हवाएं चलती रहीं जिससे रात में तापमान में काफी कमी दर्ज की गई। इसी बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
शुक्रवार सुबह से मौसम साफ रहने के चलते धूप निकल आई है जिससे लोगों को गुरूवार की हल्की सर्दी से राहत मिली है। लोगों को एक बार फिर सूती कपड़े पहने देखा जा रहा है। हालांकि घरों के भीतर हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।
इसी बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.5, पहलगाम 2 और गुलमर्ग में शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान 17, कटरा में 13.2, बटोत में 5.8, बनिहाल में 4.6 और भद्रवाह में 6.1 रहा।
लद्दाख क्षेत्र के द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.4, कारगिल में 0.4 और लेह में शून्य से नीचे 2.1 दर्ज किया गया।