Logo
Header
img

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, मिली गर्मी से निजात

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। दिल्ली में बारिश के चलते मौसम ने करवट ले ली है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटे में मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। दिल्ली के कई स्थानों जैसे विवेक विहार, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आईजीआई हवाई अड्डा के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटा की तेज़ हवाएं चलेंगी। इसके साथ मौसम विभाग ने वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, छतरपुर, आयानगर, गाजियाबाद के इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, गुरुग्राम, मानेसर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, शिकारपुर, अलीगढ़, इगलास (यूपी) में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश की संभावना जताई है।
Top