लुधियाना: संविधान निर्माता डॉ बी.आर अंबेडकर जी के विचारों पर चलते हुए, एनआरआई ऑस्ट्रेलिया वीर श्रेष्ठ दीप चंडालिया के नेतृत्व में घर-घर संविधान मुहिम लहर चला रही सृष्टि कर्ता वाल्मीकि एजुकेशन फाउंडेशन की टीम वीर श्रेष्ठ धर्मज्ञा शीतल आदिवंशी द्वारा आज डॉ ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर और समाजसेवी श्री राजीव कुमार लवली का भारतीय संविधान स्मृति से सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ ए.वी.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईसा नगरी पुली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान वीर श्रेष्ठ धर्मज्ञा शीतल आदिवंशी ने कहा कि राजीव कुमार लवली द्वारा समाज को आगे बढ़ाने हेतु किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय है। वह आज उन्हें भारतीय सविधान स्मृति से सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने समाज को डॉ बी.आर अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को घर-घर तक पहुंचाने और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का आह्वान किया।
राजीव कुमार लवली ने वीर श्रेष्ठ दीप चंडालिया की टीम वीर श्रेष्ठ धर्मज्ञा शीतल आदिवंशी की और से उन्हें यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद किया। लवली ने कहा कि भगवान श्री वाल्मीकि और श्री गुरु रविदास जी महाराज जी के विचारों पर चलकर डॉ. बी.आर अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को घर-घर पहुंचाए जाने की जरूरत है, ताकि समाज और देश तरक्की की ओर बढ़ सके। इस दौरान उन्होंने लोगों से अंबेडकर नवयुवक दल की ओर से डॉ. बी.आर अंबेडकर जी के 132वें जन्मदिवस को समर्पित 14 अप्रैल को निकाली जा रही विशाल शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की अपील भी की।
जहां अन्य के अलावा, वीर श्रेष्ठ लक्की कंडियारा, वीर श्रेष्ठ ईश्वर कल्याण, वीर श्रेष्ठ ऋषभ बग्गन भी मौजूद रहे।