Logo
Header
img

बढ़ती महंगाई को नियंत्रित नहीं कर पा रही सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार बढ़ती महंगाई को नियंत्रित नहीं कर पा रही है। इस सरकार को आम जनता के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं है। यह सरकार सिर्फ चंद व्यापारियों के हित में काम कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि होलसेल मार्केट में हर तरह के सामान की कीमतें कम हो रही हैं। इसका लाभ देश की जनता को मिलना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। वल्लभ ने कहा कि सब्जी, आलू, ऑयल सीड की कीमत होलसेल मार्केट में 20.12 फीसदी, 18.7 फीसदी, 15.6 फीसदी कम हो रही है तो उसी ऑयल सीड से बना तेल आम लोगों को 3.15 फीसदी महंगा क्यों मिल रहा है? केन्द्र सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब क्रूड पेट्रोलियम और एलपीजी के भाव होलसेल मार्केट में 27 फीसदी और 24.3 फीसदी गिरे तो लोगों के लिए बाजार में कीमत कम क्यों नहीं हो रही है? थोक मार्केट में वस्तुओं की कीमत कम हो रही है और रिटेल मार्केट में वही सामान महंगा बिक रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिए मोदी सरकार प्रयास क्यों नहीं कर रही है?
Top