Logo
Header
img

दूसरी तिमाही में सेल के मुनाफे में आई गिरावट, कमजोर नतीजे के कारण शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा टूटा

नई दिल्ली, 8 नवंबर (हि.स.)। देश की महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के दूसरे तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे हैं। आज कंपनी ने दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए। इसके मुताबिक जुलाई से सितंबर की तिमाही में कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में 31 प्रतिशत की कमी आई है। आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा भी कम हुआ है। कमजोर तिमाही नतीजे के कारण शेयर बाजार में भी कंपनी के शेयर आज 4.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 118.21 रुपये के स्तर पर बंद हुए।


हालांकि कंपनी का दावा है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने पहली तिमाही के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी के प्रचालन से कारोबार, ब्याज, कर, मूल्यहास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई और विक्रय मात्रा सभी में इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुक़ाबले दूसरी तिमाही के दौरान बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही की तुलना में मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के प्रदर्शन में सस्ते आयात और इस्पात कीमतों में कमी जैसे कारकों के प्रभाव की वजह से गिरावट आई है।


सेल के वित्तीय परिणामों पर टिप्पणी करते हुए सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही सितंबर में खत्म हुई पहली छमाही के मुक़ाबले अधिक आशाजनक वित्तीय परिणाम लाएगी। आने वाले समय में आयात में अपेक्षित गिरावट और सकल घरेलू उत्पाद और पूंजीगत व्यय में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।


Top