जोधपुर, 7 मार्च (हि.स.)। संभली ट्रस्ट की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को महिला जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण एवं समानता का संदेश दिया। रैली की खास बात यह रही कि अलग-अलग धर्मों और समुदायों की महिलाओं ने एक साथ कदम से कदम मिलाकर बराबरी और एकता का परिचय दिया।
संभली ट्रस्ट के संस्थापक गोविंद राठौड़ और प्रबंध न्यासी श्यामा तनवर ने बताया कि इस आयोजन में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, मोहन सिंह जोधा, संभली यूएस की अध्यक्ष शिरीन एरेंट, हेयरड्रेसर्स विदाउट बॉर्डर्स के प्रतिनिधि, पुरपन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के छात्र, विदेशी मेहमान और पूरी संभली टीम ने भाग लिया। रैली कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के पास स्थित संभली ट्रस्ट के कार्यालय से नई सडक़ चौराहा तक निकाली गई।
संभली ट्रस्ट के संस्थापक गोविंद राठौड़ ने इस दौरान कहा कि महिलाओं और वंचित समुदायों को शिक्षा व कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाना बेहद जरूरी है। इस रैली में अलग-अलग धर्मों की महिलाओं ने एक साथ चलकर समानता और एकता का जो संदेश दिया है, वह समाज के लिए एक प्रेरणा है।