Logo
Header
img

शेयर बाजार पर बिकवाल हावी, निवेशकों को लगा 96 हजार करोड़ का चूना

नई दिल्ली, 2 मार्च (हि.स.)। वीकली एक्सपायरी के दिन आज भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बना रहा। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। पूरे दिन के कारोबार में खरीदारों ने कई बार लिवाली करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश भी की लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में टेक, आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर भी लगातार दबाव बना रहा। दूसरी ओर पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती नजर आई। छोटे और मंझोले शेयर भी आज सीमित दायरे में कारोबार करते नजर आए। आज के कारोबार में रियल्टी इंडेक्स करीब 2 प्रतिशत उछल गया। वहीं ऑटोमोबाइल, आईटी और बैंक इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में करीब 1 लाख करोड़ रुपये घट गई। स्टॉक एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) आज के कारोबार के बाद घट कर 289.97 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार का कारोबार खत्म होने के बाद इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 260.93 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज करीब 96 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आ गई। दिन भर हुई खरीद बिक्री के दौरान बीएसई में 3,600 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,581 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,877 शेयरों में गिरावट का रुख बना रहा, जबकि 142 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट स्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर एनएसई में आज 2,029 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 852 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,177 शेयर नुकसान उठाकर उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 25 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 123.90 अंक टूट कर 59,287.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स तेजी से नीचे गिरने लगा। सुबह 11 बजे के थोड़ी देर पहले खरीदारों ने लिवाली का जोर बढ़ाकर शेयर बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की लेकिन दिन के दूसरे सत्र के कारोबार में बिकवालों ने एक बार फिर अपना दबाव बढ़ा दिया, जिसकी वजह से दोपहर 2 बजे के करीब सेंसेक्स 544.82 अंक टूट कर आज के सबसे निचले स्तर 58,866.26 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद इस सूचकांक ने 501.73 अंक की कमजोरी के साथ 58,909.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोर शुरुआत की। ये सूचकांक 29.40 अंक टूटकर 17,421.50 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से निफ्टी भी तेजी से नीचे गिरता चला गया। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे निफ्टी में कुछ समय के लिए सुधार होता हुआ भी नजर आया। हालांकि खरीदारों का जोर अधिक देर तक नहीं चल सका। दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बिकवाल एक बार फिर बाजार पर हावी हो गए, जिससे ये सूचकांक नीचे गिरता चला गया। बिकवाली के दबाव की वजह से दोपहर 2 बजे के करीब निफ्टी 144.90 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 17,306 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन बाजार में हुई खरीद बिक्री के बाद ये सूचकांक 129 अंक की कमजोरी के साथ 17,321.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 3.45 प्रतिशत, अडाणी इंटरप्राइजेज 2.75 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.87 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.63 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 1.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर मारुति सुजुकी 2.46 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.28 प्रतिशत, टीसीएस 1.90 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.62 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
Top