रावलपिंडी, 12 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को रावलपिंडी की अदियाला जेल (रावलपिंडी सेंट्रल जेल) के बाहर से मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। यह लोग जेल में बंद पीटीआई संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने गए थे।
नेशनल असेंबली के विपक्ष के नेता उमर अयूब खान, सीनेट के विपक्ष के नेता शिबली फराज, पंजाब विधानसभा के विपक्ष के नेता मलिक अहमद भचर और सहयोगी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के एमएनए साहिबजादा हामिद रजा को गिरफ्तार किया गया है। उमर अयूब खान को कड़ी सुरक्षा के बीच एक सफेद टोयटा वाहन की पिछली सीट पर बैठा दिखाया गया है। वीडियो में पुलिस वैन भी देखी जा सकती है।