Logo
Header
img

सीवरेज बंद होने से लोगों के घरों में घुसा पानी

सीवरेज बंद होने से लोगों के घरों में घुसा पानी 

क्षेत्र में सफाई न होने से खाली प्लाट बने कूड़े का डंप 

अमृतसर, 12 जुलाई  (दीपक मेहरा) I नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर 74 व 77 के आदर्श नगर व राम नगर कॉलोनी में पिछले काफी समय से सफाई कर्मियों के न आने से क्षेत्र में सीवरेज जाम होने से परेशान क्षेत्रवासी सामाज सेवक जसवंत सिंह के नेतृत्व में कई वर्षों से क्षेत्रीय पार्षद व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।  इस मौके पर जसवंत सिंह अभी शर्मा, केवल कृष्ण, रोमी, नेपाल चंद, प्रदीप कुमार, द्रौपदी, कुलविन्द्र कौर आदि ने कहा कि कई महीनों उनके इलाके से कूड़ा न उठाने के कारण उनके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सात माह पहले स्थानीय सफाईकर्मी की मौत के बाद प्रशासन ने इस इलाके में कोई सफाईकर्मी तैनात नहीं किया है, जिसके कारण इलाके का कोना-कोना गंदगी के ढेर से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि कूड़े के ढेरों के कारण खाली प्लाट भी डंप में तब्दील हो गए हैं, जिससे क्षेत्र के सीवरेज पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सीवरेज जाम होने के कारण सीवरेज और बारिश का पानी उनके घर में घुस जाता है, जिसकी कई दिनों तक निकासी नहीं होती है, जिससे उनके घरेलू सामान खराब हो गए हैं और गंदगी के कारण जहां लाखों का नुकसान हुआ है वहीं लोग भयानक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। एरिया वासिया ने बताया कि इस संबंध में वह कई बार सिविल जेई, सुप्रिडेंट, पूर्व पार्षद और निगम कमिश्नर से भी शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी और न ही किसी अधिकारी ने उनकी समस्या का समाधान करने की जहमत उठाई। उन्होंने कहा कि यदि निगम के सिविल विभाग ने रेन चैंबरों की सफाई की होती तो आज क्षेत्र की यह हालत नहीं होती। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे संघर्ष तेज करेंगे।

इस संबंध में पूर्व पार्षद देविंदर पहलवान ने कहा कि गु. बाबा बोहड़ी साहिब के पास टूटी पुलिया के कारण सीवरेज संबंधी समस्या थी, जिसे दूर कर दिया गया है, अब लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।

फोटो  : ओमी 

Top