Logo
Header
img

यात्रियों की मांग पर गुरुवार को चलेगी सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, 01 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (05553) का संचालन तीन नवम्बर (गुरुवार) को शुरू करेगा। इससे छठ पर्व के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार से वापसी करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (05553) का संचालन तीन नवम्बर को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन गुरुवार को सहरसा स्टेशन से सुबह 09:20 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 09:40 बजे, मानसी से 10:42 बजे, खगड़िया से 10:54 बजे, हसनपुर रोड से 11:30 बजे, समस्तीपुर से 12:25 बजे, मुजफ्फरपुर से 13:30 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 15 बजे, सगौली से 15:17 बजे, बेतिया से 15:40 बजे, नरकटियागंज से 16:10 बजे, बगहा से 17:52 बजे, गोरखपुर से 21 बजे, बस्ती से 22:04 बजे, गोंडा से 23:35 बजे, सीतापुर से देर रात 02 बजे, बरेली से दूसरे दिन सुबह 05:32 बजे, मुरादाबाद से 07:35 बजे, सहारनपुर से 11 बजे, अम्बाला कैंट से दोपहर 13:10 बजे, सरहिन्द से 14:10 बजे, लुधियाना से अपराह्न 15:15 बजे, फगवाड़ा से 16:05 तथा जलन्धर सिटी से 16:45 छूटकर अमृतसर स्टेशन पर शाम 18:30 बजे पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने मंगलवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन तीन नवम्बर को किया जाएगा। इससे छठ पर्व के बाद वापसी करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 और जीएसएलआरडी 02 कोच सहित 22 बोगियां लगाई जाएंगी।
Top