नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे तीन दिन के दौरे पर बुधवार काे नई दिल्ली पहुंचे। उद्धव ठाकरे दाेपहर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पहुंचे। उद्धव के साथ उनके पुत्र आदित्य ठाकरे भी थे।
वहां पर उन्हाेंने मल्लिकार्जुन खरगे आैर राहुल गांधी से मुलाकात की। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगाेपाल भी माैजूद थे।
तीन दिन के दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे अहम बैठकें करने वाले हैं। इसमें इंडी गठबंधन के अहम नेताओं के साथ बैठक भी होगी। संसद सत्र के दौरान उद्धव ठाकरे का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान उद्धव ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी के सांसदों से मुलाकात की थी।
मंगलवार दोपहर उद्धव ठाकरे नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से अपने परिवार के साथ संजय राउत के आवास पर पहुंचे। शिवसेना यूबीटी के सांसदों ने उनका स्वागत किया। साथ ही राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ चर्चा भी की।
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव हाेने वाले हैं। मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्म है। ऐसे में यह बैठक
महत्वपूर्ण मानी जा रही है।