Logo
Header
img

मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज आज मुरैना में तीन दिनी वृहद कृषि मेले का करेंगे शुभारम्भ

ग्वालियर, 11 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार को) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मुरैना में आयोजित तीन दिवसीय वृहद कृषि मेला का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। इस आयोजन में चंबल-ग्वालियर अंचल के लगभग 35 हजार किसान शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान प्रात: 10.10 बजे भोपाल से राजकीय विमान द्वारा ग्वालियर के लिये रवाना होंगे। प्रात: 11 बजे ग्वालियर आकर प्रात: 11.10 बजे ग्वालियर से मुरैना के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.00 बजे मुरैना में आयोजित वृहद कृषि मेले का शुभारम्भ करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1.25 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट आएंगे। ग्वालियर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात दोपहर 2.50 बजे राजकीय विमान द्वारा रायसेन के लिए रवाना होंगे। वृहद कृषि मेले में किसानों के मार्गदर्शन के लिए प्रतिदिन विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर 12-12 सत्र अलग-अलग तथा 4-4 सत्र सामूहिक होंगे, जिनमें देशभर के कृषि विशेषज्ञ जानकारी व प्रेजेन्टेशन देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 103 अमृत सरोवरों का लोकार्पण तथा संजीवनी केंद्रों का शिलान्यास भी किया जाएगा। साथ ही स्टेडियम में इंडोर-आउटडोर सभी सुविधाओं के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा।
Top