Logo
Header
img

UK News: ब्रिटेन सरकार को झटका, अदालत ने शरण चाहने वालों को रवांडा भेजने की योजना को बताया गैरकानूनी

ब्रिटेन में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने वाले प्रवासियों का मुद्दा खासा बड़ा है। इसे लेकर ब्रिटेन सरकार संसद में एक आप्रवासी नीति विधेयक भी लेकर जिसकी खूब आलोचना हुई। वहीं अब ब्रिटेन की एक अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाया कि शरण चाहने वालों को रवांडा भेजने की उनकी योजना गैरकानूनी है।

अपीली अदालत के तीन न्यायाधीशों ने कहा कि रवांडा को सुरक्षित तीसरा देश नहीं माना जा सकता है जहां प्रवासियों को भेजा जा सकता है। वहीं सरकार द्वारा ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती देने की संभावना है। 

आप्रवासी नीति विधेयक के जरिए शरणार्थियों या अवैध तरीके से समुद्र के जरिए आने वालों को रोकने की बात की जा रही है। ऐसे लोगों को या तो आने नहीं दिया जाएगा और जो किसी तरह से पहुंच भी गए उन्हें हिरासत में लेकर वापस रवांडा जैसे देशों में भेज दिया जाएगा, जिनके साथ ब्रिटिश सरकार ने व्यवस्था की है कि वे ऐसे लोगों को अपने यहां बसा लेंगे। 

ब्रिटेन ने समझौते के तहत रवांडा को पहले ही 140 मिलियन पाउंड (170 मिलियन डॉलर) का भुगतान कर दिया है, लेकिन अभी तक वहां किसी को निर्वासित नहीं किया गया है।

वहीं पीएम सुनक के लिए भी यह बड़ा झटका है। उन्होंने दावा किया था कि हम चैनल पार करके छोटी नावों में आने वाले और शरण चाहने वालों को रोकेंगे। प्रवासी ब्रिटेन में रहने की उम्मीद रखे हुए उत्तरी फ्रांस से यात्रा करते हैं। 2022 में चैनल के पार 45,000 से अधिक लोग ब्रिटेन पहुंचे, और इस प्रयास में कई लोगों की मृत्यु हो गई।
Top