कश्मीर घाटी के चार जिलों में छह स्थानों पर एसआईए का छापा
श्रीनगर, 20 जून (हि.स.)। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को कश्मीर घाटी के चार जिलों श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा और कुपवाड़ा में छह स्थानों पर छापा मारकर अहम दस्तावेज तलाश रही है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में की गई है।
एसआईए का उद्देश्य विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलगाववादी, भारत विरोधी भावनाओं को फैलाने में शामिल व्यक्तियों और समूहों को उजागर करना है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।