सिंगापुर, 31 जुलाई (हि.स.)। सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि देश के विकास में सिखों ने अपनी संस्कृति, धर्म और विशिष्ट पहचान को बरकरार रखते हुए विविध क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है। उन्होंने यह टिप्पणी रविवार को सिख सलाहकार बोर्ड (एसएबी) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित रात्रिभोज में की।
उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने-अपने व्यवसाय में खुद को साबित किया है और विविध क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है। सबसे खास यह है कि सिखों ने सिंगापुर में अपनी संस्कृति, धर्म और विशिष्ट पहचान को बरकरार रखते हुए यह सब किया। वोंग ने कहा अन्य समुदायों की तुलना में सिखों संख्या कम हो सकती है लेकिन सिंगापुर में आपका योगदान इससे कहीं अधिक है।