सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का आज आखिरी दिन, 12 फरवरी को खुली थी एसजीबी की मौजूदा सीरीज
नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम 2023-24 सीरीज-4 के तहत ऑनलाइन गोल्ड में निवेश करने का आज आखिरी दिन है। केंद्र सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की सीरीज-4 को 12 फरवरी को ओपन किया था। इस स्कीम के तहत आज शाम 5 बजे तक 8 साल की अवधि वाले ऑनलाइन गोल्ड की खरीदारी की जा सकती है। केंद्र सरकार ने एसजीबी स्कीम के तहत इस सीरीज के लिए सोने की कीमत 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय की है।
उल्लेखनीय है कि पहले की तरह ही इस बार भी ऑनलाइन पेमेंट करने पर निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिल रही है। इस तरह ऑनलाइन पेमेंट करने पर निवेशक 6,213 रुपये प्रति ग्राम के भाव पर इस स्कीम में निवेश कर रहे हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत किए जाने वाले निवेश पर जीएसटी नहीं लगता है, जिसके कारण निवेशकों को मार्केट रेट से कम कीमत पर सोने में निवेश करने का मौका मिलता है।