Logo
Header
img

झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज

रांची, 11 नवंबर (हि.स.)। झारखंड में उपजे राजनीतिक संकट के बीच हेमंत सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। मानसून सत्र के इस विस्तारित सत्र में सरकार दो विधेयक लेकर आयेगी। दोनों ही बिल में नौंवीं सूची में शामिल करने का प्रस्ताव है। दोनों ही बिल के प्रावधानों को लागू करने के लिए गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाली जायेगी। बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में विधानसभा का यह सत्र महत्वपूर्ण होगा। विधानसभा के इस एक दिन के सत्र में सरकार 1932 की खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण संबंधी विधेयक को पारित कराएगी। सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है।
Top