Logo
Header
img

सूरत : सिग्नल प्वॉइंट जाम होने से 10 ट्रेनों के पहिए थमे, डेढ़ घंटे बाद शुरू हो सका आवागमन

सूरत, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सूरत के समीप कीम स्टेशन पर सिग्नल प्वॉइंट जाम होने से 10 से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग जगहों पर रोकना पड़ा। रविवार सुबह की इस घटना में ट्रेनें करीब एक से डेढ़ घंटे की देरी से चल सकीं। प्रभावित ट्रेनों में अगस्त क्रांति, राजधानी, गरीब रथ जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें भी शामिल रहीं।




जानकारी मिली कि सूरत में कीम स्टेशन पर सिग्नल तकनीकी खराबी आ जाने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया। इसकी वजह से 10 से अधिक ट्रेनों को अलग-अलग छोटे-बड़े स्टेशनों पर रोकना पड़ा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे सूत्रों के अनुसार किसी ट्रेन का हैगिंग पार्ट टूटकर पटरियों के बीच फंस गया था, इससे सिग्नल प्वाइंट जाम हो गया। सिग्नल के जाम होने से इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। बाद में सिग्नल चालू होने के बाद ट्रेनों को एक से डेढ़ घंटे देरी से रवाना किया गया।


Top